Tuesday, November 6, 2018

महिंद्रा की नई एसयूवी Alturas G4 की बुकिंग शुरू

महिंद्रा ने जब से अपनी नई एसयूवी Mahindra Alturas G4 के बारे में घोषणा की है, तब से कार जगत में उसकी काफी चर्चा है। अब चर्चा है कि इसकी लॉन्चिंग 24 नवंबर को होगी

नई दिल्‍ली
महिंद्रा ने जब से अपनी नई एसयूवी Mahindra Alturas G4 के बारे में घोषणा की है, तब से कार जगत में उसकी काफी चर्चा है। अब चर्चा है कि इसकी लॉन्चिंग 24 नवंबर को होगी। कंपनी ने अभी से इसकी बुकिंग्‍स भी लेना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस नई एसयूवी को एक अलग नाम Alturas दिया है। माना जा रहा है कि महिंद्रा Alturas SUV लेटेस्ट जनरेशन SsangYong Rexton SUV पर बेस्ड है जो भारत में महिंद्रा XUV500 से ऊंचा मॉडल होगा।

Mahindra Alturas G4 दो वेरियंट में लॉन्‍च होगी। पहला वेरियंट लोअर-स्‍पेक G2 trim, 2WD है और दूसरा G4 4WD model है। इस एसयूवी में कंपनी 2.2 लीटर डीजल इंजन देगी। यह इंजन 180.5 एचपी पावर के साथ 450 न्‍यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। हालांकि इसमें कंपनी ने मैन्‍युअल गियर बॉक्‍स का ऑप्‍शन नहीं दिया है

Mahindra Alturas में मर्सिडीज की तरह 7 स्‍पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्‍स दिया है। जो कि मैन्‍युअल शिफ्टिंग पर काम करेगा। महिंद्रा ने इस SUV को बिल्कुल फ्रेश लुक दिया है जो नई Rexton की तरह दिखती है। हालांकि इसके ग्रिल को महिंद्रा फैमिली लुक दिया गया है। कंपनी ने फ्रेम कंस्‍ट्रक्‍शन में कुछ बदलाव के साथ इसे और अपग्रेड किया है। कंपनी ने इसे अपने नए फ्लैगशिप मॉडल के रूप में पेश किया है। कंपनी के करीबी सूत्र का कहना है कि Mahindra ने Alturas फाइनल नाम दिया है अपनी नई एसयूवी को। Alturas का अर्थ होता है ऊंचाई। माना जा रहा है कि इस नाम के साथ कंपनी एसयूवी के बाजार में नई ऊंचाइयां स्‍थापित करने के बारे में सोच रही है। Alturas Toyota Fortuner और Ford Endeavour जैसी कारों को टक्‍कर देने के बारे में सोच रही है।

कार के शौकीन लोगों ने नई Hyundai Santro का स्‍वागत बड़े जबर्दस्‍त तरीके से किया है। कार बाजार के विश्‍वस्‍त सूत्रों से खबर मिली है कि 4 नवंबर तक बुकिंग्‍स का आंकड़ा 30 हजार के पार जा चुका है। लोगों को Hyundai की यह स्‍मॉल हैचबैक काफी पसंद आ रही है। कंपनी ने 23 अक्‍टूबर को कार की ऑफिशल लॉन्चिंग से पहले ही 10 अक्‍टूबर को ऑनलाइन बुकिंग्‍स शुरू 

उसके बाद से लोगों ने नई Hyundai Santro में खासी दिलचस्‍पी दिखाई है। खास तौर पर लोगों को इसका ऑटोमेटिक वर्जन काफी पसंद आ रहा है। कुल बुकिंग्‍स में अकेले एएमटी वर्जन का हिस्‍सा 30 फीसदी है। यहां तक कि कंपनी के अपने अनुमान से भी बहुत ज्‍यादा है। कार यूजर्स को इसके सीएनजी वर्जन में भी इंट्रेस्ट शो कर रहे हैं। कंपनी को सीएनजी वर्जन की कुल 21 फीसदी बुकिंग्‍स मिली हैं। जबकि पेट्रोल वर्जन को सबसे ज्‍यादा 49 फीसदी बुकिंग्‍स मिली हैं।

इसके बेस वर्जन ट्रिम D-Lite की शुरुआत 3.89 lakh (एक्‍सशोरूम) हो रही है। इसका टॉप वर्जन Asta trim केवल पेट्रोल मैन्‍युअल में उपलब्‍ध है। पावर की बात करें, तो नई ह्यूंदै सैंट्रो में 1.1 लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 69 PS की पावर और 99 Nm टॉर्क जनरेट करता है। सैंट्रो का सीएनजी मोटर 58 bhp की पावर और 84 nm टॉर्क जनरेट करता है। 

No comments:

Post a Comment